Ashapurna Events

Mohan Singh Ji

Mohan Singh Ji

  • 2023-10-09
  • uchiyarda

ठाकुर मोहनसिंह खींची हमेशा समाजसेवा

में सक्रिय रहे।

समाज को आगे ले जाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा I" ~ हिज हाइनेस श्री गज सिंह साहब (मारवाड़)

समाजसेवी स्वर्गीय दाता श्री ठाकुर मोहनसिंह जी खींची की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उचियारङा रावला पोल में जो ग्रास अर्पण, विशाल रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर व सर्वसमाज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिज हाइनेस श्री गज सिंह साहब के करकमलो से गांव के चार परिवारों को नि:शुल्क आवास सुपुर्द किए । दाता का सपना था की गाँव में कोई बिना छत नही रहे, उनके बेटे करण सिंह जी उचियारङा व अर्जुनसिह जी उचियारङा ने पिताजी के सपने को उनकी प्रथम पूण्यतिथि पर पूरा किया। हिज हाइनेस श्री गज सिंह साहब ने गांव के चार वंचित परिवारों को "मोहनकुटिर आवास" भेंट किए। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व वरिष्ठजनों ने दाता श्री ठाकुर मोहन सिंह खींची की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । आशापूर्णा बिल्डकॉन के चेयरमैन श्री करणसिंह जी उचियारङा व उनके भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।