Ashapurna Events

आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड के सीएमडी श्री करन सिंह उचियारड़ा को किया सम्मानित
- 2023-04-04
- Jaipur, RJ, India
संस्कृति युवा संस्था राजस्थान द्वारा राजस्थान ग़ौरव अवार्ड सेरेमनी 29 एडिशन जयपुर के होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित किया गया| संस्कृति युवा संस्थान द्वारा श्री करन सिंह उचियारड़ा (सीएमडी - आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड) को "राजस्थान गौरव पद" से सम्मानित किया गया| संस्कृति युवा संस्थान" का साधुवाद कि समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, गरीबों को निशुल्क आवास प्रदान करने हेतु एवं आशापूर्णा बिल्डकॉन द्वारा सफलतम 26 वर्ष पूर्ण करने एवं पिछले 26 वर्षो से 25,000+ ग्राहकों को किफायती दर पर आवास उपलब्ध कराने व् सामाजिक सरोकार की पहल करते हुए कोरोना महामारी की मुश्किल घडी में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था ने श्री करण सिंह उचियारड़ा एवं आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड का मनोबल बढ़ायाA करन सिंह जी ने धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा की “संस्कृति युवा संस्थान परिवार द्वारा राजस्थान गौरव पद से सम्मानित करके मनोबल व् विश्वास बढ़ाने के लिए एवं आपके समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करता हूँ और सामाजिक सरोकार के इस कार्य में अपनी भूमिका निभाते हुए आगे भी इसी तरह असहाय एवं जरूरतमंद लोगो की सेवा में तत्पर रहूँगा”। राजस्थान के उल्लेखनीय व्यक्तित्वों के असाधारण योगदान को पहचानने के लिए समर्पित एक सम्मानित संगठन] संस्कृति युवा संस्था] द्वारा इस वर्ष के प्राप्तकर्ताओं का सावधानीपूर्वक चयन किया गया था । 27 वर्षों से यह आयोजन एक शानदार सफलता रहा हैA जिसमें संगठन राजस्थान के गणमान्य व्यक्तियों को गर्व से सम्मानित करता है। राजस्थान गौरव पुरस्कार उत्कृष्टता का प्रतीक है और प्राप्तकर्ताओं की उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रमाण है।
Highlights





