Ashapurna Events

Pre-Launching Ashapurna Aangan

Pre-Launching Ashapurna Aangan

  • आशापूर्णा आँगन नांदड़ी- बनाड़ रोड

आशापूर्णा बिल्डकॉन ने अपने 35 वे प्रोजेक्ट आशापूर्णा आँगन की प्री लॉन्चिंग बुकिंग शुरू कर दी है | आशापूर्णा आँगन , आशापूर्णा ग्रुप का 35 वा प्रोजेक्ट जो की नांदड़ी- बनाड़ रोड पर स्थित है | आशापूर्णा आँगन , प्रीमियम बजट विला का प्रोजेक्ट है जिसमे 15×30 16×32 20×40 25×50 की साइज के विला उपलब्ध है | आशापूर्णा आँगन की प्री लॉन्चिंग बुकिंग पर पहले 20 विलाज की कीमत मात्र 11.99  लाख से शुरू है |

आशापूर्णा के निर्देशक हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने बताया की जो आशापूर्णा पर जो विश्वास जोधपुर एवं मारवाड़ की जनता ने पिछले 24 वर्षो से दिखाया है और जिस तरह कंपनी के 34 प्रोजेक्ट्स को सराहा है उसी विश्वास को बरक़रार रखते हुए 35 वे प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग बुकिंग प्रारम्भ की जा रही है | साथ ही उन्होंने बताया की आशापूर्णा आँगन , बनाड़ की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप है जो एक टाउनशिप की सभी सुविधाओं से पूर्ण होगी | आशापूर्णा आँगन में ओपन जिम , हरे भरे गार्डन , मंदिर , डिवाडर युक्त चौड़ी सड़के , 24 घंटे बिजली – पानी की सुविधा , सुरक्षा के अनुरूप चार दीवारी  जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी | आँगन रेरा एवं जेडीए से एप्रूव्ड प्रोजेक्ट है |