Ashapurna Events

प्रॉपर्टी महाकुंभ दो दिन और
पत्रिका. आशापूर्णा बिल्डकॉन के हेरिटेज प्रोजेक्ट में आयोजित प्रोपर्टी महाकुंभ में बुधघवार को बड़ी संख्या में विजिटर्स पहुँचे और साइट विजिट की। कम्पनी केडायरेक्टर हर्षवर्धनसिंह उचियारड़ा बताया कि प्रोपर्टी मह्मकुंभ में मात्र 2 दिन शेष है। धनतेरस एवंदिवाली परघर बुक कराने पर निश्चित 20 ग्राम सोना एवं कार जीतने का मौका दिया जा रहा है। विजिट करने वाले भाग्यशाली परिवार को भी 20 ग्राम सोना लक्की ड्रॉसेदिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में मात्र 8.99 रुपा लाख रुपए में महल जैसा घर, सभी. 47 साइज में भूखण्ड और बंगले उपलब्ध पुरा: हैं। यह न्यू हाईकोर्ट से 5 किमी, रेलवे . सर्रा स्टेशन 8 किमी, रातानाडा सर्कल से 6 > किमी, एयरपोर्ट से 3 किमी एवं जे प्रस्तावित रिगरोड से मात्र 700 मीटर दूरी पर स्थित है।