Ashapurna Events

Launching of Ashapurna Heritage Prime

Launching of Ashapurna Heritage Prime

  • 2022-11-28

आशापूर्णा बिल्डकॉन ग्रुप मारवाड़ वासियों के लिए “नए साल की नई सौगात” के रूप में इंडाना पैलेस होटल के पास स्थित “आशापूर्णा हेरिटेज प्राइम” प्रोजेक्ट  लेकर आए है , जिसमे आप मात्र  18.99 लाख में आप जन्नत जमीन पर पा सकते है। आशापूर्णा हेरिटेज जोधपुर में लगातार संपूर्णता का रूप लेती विश्वस्तरीय भव्य टाउनशिप है , जो कि सबके बजट के अंतर्गत है | आशापूर्णा हेरिटेज के भव्य शुभारम्भ के पहले दिन 22 से अधिक परिवारों ने साइट विजिट करके अपने घर के सपने को साकार करने की तरफ पहला कदम उठाया

आशापूर्णा बिल्डकॉन के सीएमडी करण सिंह उचियारड़ा ने बताया कि “आशापूर्णा हेरिटेज प्राइम” जोधपुर की पहली प्रीमियम लग्जरियस टाउनशिप है जो पूरी तरह से जोधपुर के छित्तर के पत्थर से डिजाइन की हुई है। जहाँ महल के रूप में 12.6×50 , 15×50 , 25×50, 30X50, 30X60,40X60,45X60, 60X90 की साइज के 1/2/3/4 BHK विला एवं प्लॉट्स उपलब्ध है।आशापूर्णा हेरिटेज योजना की खास खूबियों में एक क्लाॅक टावर, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं एमपी थ्री थियेटर आदि प्रमुख हैं। साथ ही यहाँ पर आशापूर्णा माता का मंदिर के साथ- साथ आधुनिक क्लब हाउस के साथ-साथ योगा सेंटर, जिम्नासियम, स्क्वाश सेंटर, टेनिस कोर्ट, कम्युनिटी हॉल, लाइब्रेरी जैसी सभी सुविधाएं है।

उन्होंने बताया कि आशापूर्णा ने अपने 34 प्रोजेक्ट के जरिये प्रदेश एवं जोधपुर के ग्राहकों को हर स्तर पर संतुष्टि प्रदान की है | मारवाड़ सहित हिंदुस्तान की जनता के इसी प्रेम और विश्वास का परिणाम है कि आज आशापूर्णा ग्रुप अपने 24 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण कर चूका है। हर 18 माह में आशापूर्णा ने 34 प्रोजेक्ट पूर्ण करने में सफलता प्राप्त की जिसमे करीब 25,000 संतुष्ठ लोग निवास कर रहे है ।