Ashapurna Events

आशापूर्णा बसेरा की दूसरे फेज की लॉन्चिंज आज

आशापूर्णा बसेरा की दूसरे फेज की लॉन्चिंज आज

    आशापूर्णा ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर
    करणसिंह उचियारड़ा ने क्ताया कि जनता ने इस प्रोजेक्ट को सराहा है।
    समारोह में केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व जस्टिस
    जीके व्यास अध्यक्षता करेंगे। विधायक महेंद्र विश्नोई, कांग्रेस शहर अध्यक्ष
    सईद अंसारी, जेडीए के पूर्व चेवरमैन राजेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा प्रदेश
    उपाध्यक्ष राजेंद्र गहलोत विशिष्ट अतिथि होंगे। आशापूर्णा ने 32 प्रोजेक्ट 23
    साल में जनता को समर्पित किए हैं। इसी का नतीजा है कि जनता का उन पर
    विश्वास कायम हुआ है। आशापूर्णा बसेरा निम्न आय वर्ग के लिए एक मील
    का पत्थर साबित हुआ है। किराये पर रहने वाले हर परिवार को अपना आवास
    खरीदने के लिए आशापूर्णा गा की मौका दे रहा है। यह परियोजना सभी
    सुख सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें पानी/बिजली ० पुविधा, सीवरेज पाइप
    लाइन, चारों तरफ सुरक्षित दीवार, कम्युनिटी हॉल, पार्किंग सुविधा, मानदंडों
    के अनुसार ग्रीन एरिया, बच्चों के खेलने के लिए किड्स एरिया होगा।