Ashapurna Events

आशापूर्णा बसेरा फेस्टिवल धमाका
- आशापूर्णा बसेरा पाल सांगरिया रोड
दैनिक भास्कर एवं आशापूर्णा का फेस्टिवल धमाका ऑफर से – बुकिंग पर चार लाख तक के फायदे
आशापूर्णा एवं दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में पाल सांगरिया रोड स्थित आशापूर्णा बसेरा में चार दिवसीय फेस्टिवल धमाका ऑफर शनिवार से शुरू हो रहा है। 24 नवम्बर तक चलने वाले इस फेस्टिवल धमाका ऑफर में अपने आवास का सपना देखने वाले हर परिवार को अपना आवास खरीदने के लिए आशापूर्णा सुनहरा मौका मात्र 8.75 लाख में दे रहा है।
आशापूर्णा बिल्डकॉन की तरफ से “आशापूर्णा बसेरा” पाल सांगरिया रोड पर लाया जा रहा है जो कि पश्चिमी राजस्थान की पहली रेरा स्वीकृत परियोजना है। योजना का पहला चरण ग्राहकों को सौंप दिया गया है एवं दूसरे चरण का कार्य तीव्रगति से जारी है। आशापूर्णा बसेरा योजना एम्स हॉस्पिटल से दस मिनिट, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से बारह मिनिट और डीपीएस सर्कल से मात्र पांच मिनिट की दुरी पर स्थित है। इसमें पानी-बिजली की सुविधा, सीवरेज पाइप लाइन, 24*7 सुरक्षाकर्मी , चारो तरफ सुरक्षित दिवार, क्लब हॉउस, बच्चो के खेलने के लिए अलग से किड्स एरिया, व्यायामशाला एवं मानदंडों के अनुसार ग्रीन एरिया होगा।”फेस्टिवल धमाका ऑफर में बुकिंग करने पर आशापूर्णा की तरफ से चार लाख तक के लाभ दिए जा रहे है जिसमे 2.67 लाख तक की सब्सिडी, मुफ्त रजिस्ट्री और प्रत्येक बुकिंग पर गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा।”