Ashapurna Events

अंतिम दिन बड़ी संख्या में आवास बुकिंग

अंतिम दिन बड़ी संख्या में आवास बुकिंग

    आशापूर्णा बिल्डिकॉन लिमिटेड की ओर से आयोजित आवास मेले के अंतिम दिन करीब 73 परिवारों ने साइट विजिट की तथा बड़ी संख्या में आवास बुक कराए। आशापूर्णा ग्रुप के चैयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर करणसिंह उचियारड़ा ने बताया कि मेले के तीन दिनों में कुल करीब 236 परिवारों ने साइट विजिट की। आशापूर्णा वैली पूर्ण रूप से विकसित एवं मॉर्डन टाउनशिप है। कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में विभिन्‍न साइज के भूखंड उपलब्ध हैं। इस प्रोजेक्ट में जी प्लस-2 में भी स्वतंत्र फ्लेट बनकर तैयार है।

    Highlights