Ashapurna Events

आशापूर्णा बसेरा में आवास सुपुर्दी 17 नवम्बर को , लोगों में उत्साह

आशापूर्णा बसेरा में आवास सुपुर्दी 17 नवम्बर को , लोगों में उत्साह

  • 2022-11-17

जोधपुर | आशापूर्णा बिल्डकॉन लि. की ओर से 32वां प्रोजेक्ट
४ ००328 र्णा बसेरा’ का सुपुर्दगी कार्यक्रम 47 नवंबर को होगा। इसी
दिन फेज की लॉन्चिंग भी की जाएगी। दूसरे फेज के लिए |
बुकिंग करवाने में शहरबासी उत्साह दिखा रहे हैं। आशापूर्णा ग्रुप के |
डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने बताया कि मारवाड़ की जनता
ने प्रोजेक्ट को सराहा है। जनता द्वारा द्वितीय फेज की प्री-लॉन्चिग में
अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। सीमित आवास होने के कारण लोगों
में बुकिंग करवाने की होड़ लगी है। मारवाड़ का पहला सुव्यवस्थित
अफोर्डेबल प्रोजेक्ट (मुख्यमंत्री जन आवास योजना) जनता को
सुपुर्द होने जा रहा है। यह ०४० प्रोजेक्ट रेरा से प्रमाणित है। आशापूर्णा
बसेरा में द्वितीय फेज के फ्लैटों का भी निर्माण कार्य तीत्र गति से चल
रहा है। जनता द्वारा कराई गई बुकिंग में आबास भी उनको जल्दी दिए
जाएंगे। इन आवासों पर 90% तक लोन लेने की सुविधा पंजीकृत
बैंक द्वारा दी जाएगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी
को 2.67 लाख तक की सब्सिडी का प्रावधान भी है। यह परियोजना
सभी सुख सुविधाओं से पूर्ण होगी। इसमें पानी, बिजली की सुविधा,
सीवरेज, पाइप लाइन, चारों तरफ सुरक्षित दीवार, कम्युनिटी हॉल
पार्किंग सुविधा, मानदंडों के अनुसार ग्रीन एरिया, बच्चों के खेलने के
अलग से किड्स एरिया दिया जाएगा।
की 8 3 20%. मय आ वाया खत जिलीजों