Ashapurna Events

आशापूर्णा बुक करने में दिखा उत्साह
- 2022-11-28
आशापूर्णा बिल्डिकॉन लिमिटेड की ओर से शहर की जनता के लिए आयोजित आवास मेले के दूसरे दिन लगभग 9 परिवारों ने साइट विजिट कर आवास बुक करवाए। रविबार को आबास मेले का अंतिम दिन है। आशापूर्णा ग्रुप के चैयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर करणसिंह उचियारडा ने बताया कि मेले के दो दिनों में लगभग 63 परिवारों ने साइट बिजिट की | इसमें पूर्ण रूप से विकसित आवासीय कॉलोनी में मकान मर्ति 5.50 लाख से प्रारम्भ है, जमीन भी आपकी और छत भी आपकी। कंपनी के डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य मारवाड़ की जनता को रियायती दामों में आवास उपलब्ध करवाना है। उन्होंने मारवाड की जनता का आभार व्यक्त करते बताया कि आशापूर्णा ने 23 सालों में 32 प्रोजेक्ट
मारवाड़ की जनता को समर्पित किए है।
Highlights
