Ashapurna Events

आशापूर्णा अनमोल पर दिवाली स्नेह मिलन
आशापूर्णा अनमोल के दिवाली स्नेह मिलन में जोधपुर वासिओ ने भरपूर उत्साह से लिया भाग । बुधवार को आशापूर्णा के 34 वे प्रोजेक्ट आशापूर्णा अनमोल में अनमोल दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जिसमे जोधपुर वासिओ और अनमोल के सभी कस्टमर्स ने भरपूर उत्साह से भाग लिया एवं दिवाली अवसर पर दिप प्रज्वलित कर दिवाली मनाई । आशापूर्णा के निर्देशक हर्षवर्धन सिंह उचियारड़ा ने कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए मुख्य अथिति जेऍनवियु के पूर्व कुलपति श्री भंवर सिंह जी राजपुरोहित का स्वागत किया एवं सभी अनमोल कस्टमर्स का अभिवादन करते हुए उन्हें बताया की जिस तरह आशापूर्णा ने अपने पहले 33 प्रोजेक्ट भी 18 महीने के भीतर सुपुर्द किये है उसी तरह अनमोल को भी 18 महीने के भीतर ही सुपुर्द करदिया जायेगा । स्नेह मिलन में आशापूर्णा की तरफ से जीएम मोहन माथुर , सेल्स एंड मार्केटिंग से नरेश गौर , तेज सिंह , कैलाश राठी एवं सुनील कुमार ने सभी का स्वागत किया । आशापूर्णा अनमोल न्यू हाई कोर्ट के समीप स्थित है एवं अनमोल में विला की कीमत 16.25 लाख से शुरू है एवं 15X30 , 16X32, 20X40, 25X45 की साइज के विला उपलब्ध है । साथ ही हरे भरे गार्डन , डिवाइडर युक्त चौड़ी सड़के , पानी एवं बिजली की सुविधा एवं टाउनशिप की सभी सुविधाओं से युक्त है | आशापूर्णा अनमोल के सभी विलाज आप आशापूर्णा की वेबसाइट www.ashapurna.com पर वीडियोस एवं वर्चुअल टूर देखकर भी बुक करवा सकते है |