आशापूर्णा एन्क्लेव एवं बसेरा में हरयाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण
आशापूर्णा बिल्डकॉन और राजस्थान पत्रिका के द्वारा हरयाळो राजस्थान मुहीम के तहत आशापूर्णा एन्क्लेव और आशापूर्णा बसेरा में पौधारोपण किया गया । हरयाळो राजस्थान मुहीम पत्रिका द्वारा चलाई जा रही है और उसी के तहत पाल बाईपास रोड पर स्थित आशापूर्णा एन्क्लेव एवं आशापूर्णा बसेरा में 151 वृक्षों का रोपण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा द्वारा की गई और कार्यक्रम की मेजबानी आशापूर्णा बिल्डकॉन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर करण सिंह उचियारड़ा और डायरेक्टर हर्षवर्धन सिंह द्वारा की गयी ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए है करण सिंह उचियारड़ा ने बताया की मनुष्य प्रकृति की गोद में पलता – बढ़ता है और इसी के साथ जीवन का समापन भी करता है । और उसी प्रकृति को सुरक्षित रखना मनुष्य की जिम्मेदारी है और उसी को आगे बढ़ाते हुए आशापूर्णा ग्रुप भी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता आया है और आगे भी निभाता रहेगा |
साथ ही उन्होंने संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के नेतृत्व में चलाये गए इस मुहीम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की आशापूर्णा आगे भी ऐसी मुहीम के साथ जुड़ा रहेगा और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को पूर्ण करता रहेगा | आशापूर्णा एन्क्लेव के रेहवासिओ ने 101 एवं आशापूर्णा बसेरा के रेहवासिओ ने 51 पोधो को गोद लिया एवं इस मुहीम में बढ़ चढ़कर भाग लिया |